Pacer Odean Smith broke Chris Gayle's bat into two during the semi-final of the Caribbean Premier League. Gayle scored 42 off 27 in the semi-final.Chris Gayle opened the innings for St Kitts and Nevis Patriots in the semi-final of Caribbean Premier League.The senior batsman scored 42 off 27 in the chase to the target of 179 During the knock, Gayle's bat broke into two.
सीपीएल 2021 में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, सीपीएल 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली, मैच में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिले, इस मैच में एविन लुईस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 39 गेंद पर 77 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 3 चौके शामिल थे, लुईस के अलावा क्रिस गेल ने केवल 27 गेंद पर 42 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे, मैच में एक तरफ जहां लुईस की बल्लेबाजी चर्चा का विषय रही तो वहीं, दूसरी ओर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की पारी के दौरान विस्फोटक ओपनर गेल का बल्ला टूटना भी काफी चर्चा में आ गया था।
#CPL2021 #ChrisGayle #GayleBat